ऐसे जियो
1
अपने जीवन में करो, सदा यही शुभ काम
करो बुजुर्गों का सदा, श्रद्धा से सन्मान
श्रद्धा से सन्मान, मित्र का साथ निभाओ
और अपने छोटो पर जी भर प्यार लुटाओ
कभी किसी का बुरा न सोचो, खुशियां बांटो
ऐसे हंसी खुशी से जीवन अपना काटो
2
मन में सबके वास्ते रखो सदा सद्भाव
बैर किसी से ना रखो जीने का सुख पाव
जीने का सुख पाव, मुसीबत आए कोई पर करने उसकी मदद ,रहो तुम हरदम तत्पर
किसी दुखी की दुआ ,असर करती है भारी
हर लेती है कष्ट रोग और सब बीमारी
3
बुरा किसी का मत करो, रखो बुरा मत सोच
अपने मन में मत रखो, चिंताओं का बोझ
चिंताओं का बोझ, मोह माया को त्यागो
बहुत सो लिए ,अंतिम प्रहर आ गया जागो जितना वक्त बचा है ,रमा राम में निज मन
करो प्रभु आराधन ,सफल बनाओ जीवन
मदन मोहन बाहेती घोटू