कोरोना से बचो -दो छंद
१
तन में ताप ,गले में पीड़ा ,और तुम्हे आती हो खांसी
सीधे डॉक्टर को दिखलाओ ,देर न इसमें करो जरासी
लोगों से दूरी ,बना कर रखना ,वर्ना मुसीबत अच्छी खासी
एक से दूजे में ,दूजे से तीजे में ,फैले कोरोना सत्यानाशी
२
बांधलो गाँठ ,नहीं निकलेंगे ,बिन बांधे मुख मास्क सुहाना
कम से कम दो गज की दूरी,सबसे बनाना,कहीं भी हो जाना
धोना हाथ ,तुरंत घर आकर ,भीड़ से अपने को सदा बचाना
हाथ हमेशा हो सेनेटाइजर ,बंद करो बाहर जा खाना
घोटू
१
तन में ताप ,गले में पीड़ा ,और तुम्हे आती हो खांसी
सीधे डॉक्टर को दिखलाओ ,देर न इसमें करो जरासी
लोगों से दूरी ,बना कर रखना ,वर्ना मुसीबत अच्छी खासी
एक से दूजे में ,दूजे से तीजे में ,फैले कोरोना सत्यानाशी
२
बांधलो गाँठ ,नहीं निकलेंगे ,बिन बांधे मुख मास्क सुहाना
कम से कम दो गज की दूरी,सबसे बनाना,कहीं भी हो जाना
धोना हाथ ,तुरंत घर आकर ,भीड़ से अपने को सदा बचाना
हाथ हमेशा हो सेनेटाइजर ,बंद करो बाहर जा खाना
घोटू