मैंने उमर काट दी बाकी
इधर उधर कर ताका झांकी
अगर खुदी में रहता खोया
तनहाई में करता रोया
डूबा रह पिछली यादों में
यूं ही घुटता ,अवसादों में
अपना सब सुख चैन गमाता
बस,अपने मन को तड़फाता
मैंने सोचा ,इससे बेहतर
हालातों से समझौता कर
तू जीवन का सुख ले हर पल,
बिना किये कोई गुस्ताखी
मैंने उमर काट दी बाकी
इधर उधर कर ताकाझांकी
मैंने अपना बदल नज़रिया
बड़े चैन का जीवन जिया
खुश रह बाकी उमर बिताई
हर बुराई में थी अच्छाई
फिर कुछ सच्चे दोस्त मिल गए
बीराने में पुष्प खिल गए
उनके संग में सुख दुःख बांटे
दूर किये जीवन सन्नाटे
सबसे हिलमिल प्रेम जताया ,
बिना किये कुछ टोकाटाकी
मैंने उमर काट दी बाकी
इधर उधर कर ताका झांकी
मदन मोहन बाहेती'घोटू'