पत्नीजी ने घुटने बदले
मोरनी सी चाल थी ,उनकी ,उसी को देख कर
फ़िदा उन पर हो गए हम रख दिया दिल फेंक कर
इश्क़ में डूबे रहे हम ,बावले और बेखबर
प्यार का इजहार इक दिन किया घुटने टेक कर
उनने जब हाँ कर दिया तो मस्त 'लाइफ' हो गयी
बन गए' हसबैंड' उनके और वो 'वाईफ' हो गयी
जिंदगी शादीशुदा हम बाद में ऐसे जिए
उम्र भर हम उनके आगे घुटने ही टेका किये
इस तरह वर्जिश हमारे घुटनो की होती रही
और वो खुशहाल ,खाती पीती और सोती रही
धीरे धीरे बदन फैला ,बात कुछ ऐसी बनी
मोर जैसी चालवाली बन गयी ,गजगामिनी
घुटने की तकलीफ से जब लगी घुटने दिलरुबां
घुटने प्रत्यार्पण करा लो ,डाक्टरों ने ये कहा
अब नए घुटने लगा कर हिरणिया वो हो गयी
और घुटने टेकते है अब भी हम वो के वो ही
घोटू
मोरनी सी चाल थी ,उनकी ,उसी को देख कर
फ़िदा उन पर हो गए हम रख दिया दिल फेंक कर
इश्क़ में डूबे रहे हम ,बावले और बेखबर
प्यार का इजहार इक दिन किया घुटने टेक कर
उनने जब हाँ कर दिया तो मस्त 'लाइफ' हो गयी
बन गए' हसबैंड' उनके और वो 'वाईफ' हो गयी
जिंदगी शादीशुदा हम बाद में ऐसे जिए
उम्र भर हम उनके आगे घुटने ही टेका किये
इस तरह वर्जिश हमारे घुटनो की होती रही
और वो खुशहाल ,खाती पीती और सोती रही
धीरे धीरे बदन फैला ,बात कुछ ऐसी बनी
मोर जैसी चालवाली बन गयी ,गजगामिनी
घुटने की तकलीफ से जब लगी घुटने दिलरुबां
घुटने प्रत्यार्पण करा लो ,डाक्टरों ने ये कहा
अब नए घुटने लगा कर हिरणिया वो हो गयी
और घुटने टेकते है अब भी हम वो के वो ही
घोटू