सबसे अच्छा केरियर
हमसे ये पूछा बेटे ने ,करू क्या काम लाइफ में ,
कमाऊँ खूब पैसा और मेरा नाम हो जाये
न तो मुझको ,पड़े करनी ,रातदिन ,रोज की मेहनत ,
करूं थोडा परिश्रम ,जिंदगी आसान हो जाये
बात सुन कर ये बेटे की,पिताजी मुस्करा बोले ,
कि ऐसा केरियर तो बेटे केवल राजनीति है ,
इलेक्शन में करो तुम भागादौड़ी सिर्फ दो महीने ,
एम पी बन गए तो उम्र भर ,आराम हो जाये
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
हमसे ये पूछा बेटे ने ,करू क्या काम लाइफ में ,
कमाऊँ खूब पैसा और मेरा नाम हो जाये
न तो मुझको ,पड़े करनी ,रातदिन ,रोज की मेहनत ,
करूं थोडा परिश्रम ,जिंदगी आसान हो जाये
बात सुन कर ये बेटे की,पिताजी मुस्करा बोले ,
कि ऐसा केरियर तो बेटे केवल राजनीति है ,
इलेक्शन में करो तुम भागादौड़ी सिर्फ दो महीने ,
एम पी बन गए तो उम्र भर ,आराम हो जाये
मदन मोहन बाहेती'घोटू'