जाती बहार के फल
खिलता है तो लगता है सुहाना और महकता ,
मौसम में हर एक फूल पर चढ़ता शबाब है
अनुभव की बात आपको लेकिन हम बताएं ,
गुलकंद बन ,अधिक मज़ा देता गुलाब है
मौसम में तो मिलते थे हमें रोज ही खाने ,
अब मुश्किलों से मिलते है,वो भी कभी कभी,
खाकर के देखो आम तुम जाती बहार के ,
पड़ जाते नरम,स्वाद में पर लाजबाब है
घोटू
खिलता है तो लगता है सुहाना और महकता ,
मौसम में हर एक फूल पर चढ़ता शबाब है
अनुभव की बात आपको लेकिन हम बताएं ,
गुलकंद बन ,अधिक मज़ा देता गुलाब है
मौसम में तो मिलते थे हमें रोज ही खाने ,
अब मुश्किलों से मिलते है,वो भी कभी कभी,
खाकर के देखो आम तुम जाती बहार के ,
पड़ जाते नरम,स्वाद में पर लाजबाब है
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।