कम्बल
मुश्किल से ही मिल पाता है ,
जो सुख हमको केवल,कुछ पल
उस सुख से लाभान्वित होते ,
रहते हो तुम,रात रात भर
बड़े प्यार से छाये रहते
हो गौरी के तन के ऊपर
लोग तुम्हे कहते है कम्बल ,
पर तुममे सबसे ज्यादा बल
घोटू
मुश्किल से ही मिल पाता है ,
जो सुख हमको केवल,कुछ पल
उस सुख से लाभान्वित होते ,
रहते हो तुम,रात रात भर
बड़े प्यार से छाये रहते
हो गौरी के तन के ऊपर
लोग तुम्हे कहते है कम्बल ,
पर तुममे सबसे ज्यादा बल
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।