खुशबू
चाहे कितना भी मंहगा हो ,एक पत्थर का टुकड़ा है ,
मगर सुहाती है सबको ही ,जगमग एक नगीने की
जब खिलता है पुष्प ,हमेशा, बगिया को महकाता है ,
उसकी खुशबू सबको भाती ,आग बुझाती सीने की
मगर हसीनों में सुंदरता और महक दोनों होते,
अंग अंग फूलों सा नाजुक,मुख पर चमक नगीने की
लेकिन माशूक जब मस्ती मे ,अपना तन महकाती है,
भड़काती है आग जिस्म की,खुशबू मस्त पसीने की
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
चाहे कितना भी मंहगा हो ,एक पत्थर का टुकड़ा है ,
मगर सुहाती है सबको ही ,जगमग एक नगीने की
जब खिलता है पुष्प ,हमेशा, बगिया को महकाता है ,
उसकी खुशबू सबको भाती ,आग बुझाती सीने की
मगर हसीनों में सुंदरता और महक दोनों होते,
अंग अंग फूलों सा नाजुक,मुख पर चमक नगीने की
लेकिन माशूक जब मस्ती मे ,अपना तन महकाती है,
भड़काती है आग जिस्म की,खुशबू मस्त पसीने की
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।