दीवानगी
दीवान ए आम हो चाहे ,
दीवान ए ख़ास हो चाहे
दीवानो का दीवानापन तो खुल्ले आम होता है
दीवानो के लिए ना ,
कोई भी दीवार होती है,
दीवानो का लिखा खत,प्यार का दीवान होता है
बजाते बांसुरी कान्हा ,
दीवानी गोपियाँ आती ,
दीवानापन ये ,उनके प्यार की पहचान होता है
दीवाना होता परवाना ,
शमा के प्यार में जलता ,
कोई मजनू ,कोई राँझा ,सदा कुर्बान होता है
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
दीवान ए आम हो चाहे ,
दीवान ए ख़ास हो चाहे
दीवानो का दीवानापन तो खुल्ले आम होता है
दीवानो के लिए ना ,
कोई भी दीवार होती है,
दीवानो का लिखा खत,प्यार का दीवान होता है
बजाते बांसुरी कान्हा ,
दीवानी गोपियाँ आती ,
दीवानापन ये ,उनके प्यार की पहचान होता है
दीवाना होता परवाना ,
शमा के प्यार में जलता ,
कोई मजनू ,कोई राँझा ,सदा कुर्बान होता है
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।