छोटे बाल
(घोटू के छक्के)
१
तेल बचे,साबुन बचे,कंघी का नहीं काम
गीला सर झट पोंछ लो,सर्दी नहीं जुकाम
सर्दी नहीं जुकाम,जुंवें,फूसी,सब भागे
जल्दी सर न झुकाना पड़े,नाई के आगे
कह घोटू कविराय,बाल छोटे करवाये
खुला रहे सर,बात समझ में सब कुछ आये
२
हल्का हल्का सर लगे,कम हो सर पर भार
ना संवार ना सजावट,समय न हो बेकार
समय न हो बेकार,लगे मस्तक भी चोडा
नोच सके ना बाल,अगर झगडा हो थोडा
'घोटू' ने बालों को छोटा करवा डाला
झिझके मुंडा मुंडाया देख मूंडने वाला
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
सीता-सूर्पनखा और रावण-राम का भेद समझना होगा न्यायालयों को
-
एक आईटी फर्म में काम करने वाले और अपनी पत्नी से तलाक के मुकदमे से गुजर रहे
अतुल सुभाष ने दिसंबर में आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल
वा...
16 घंटे पहले
Bdhiya
जवाब देंहटाएंबचत की सही तरकीब और अनुशासन भी |
जवाब देंहटाएं:D
जवाब देंहटाएं