घोटू के पद
ब्याह तू करले मेरे लाल
ब्याह तू करले मेरे लाल
नयी बहू के पग पड़ करते कितनी बार ,निहाल
होनी थी जो हुई ,मिटा दे ,मन का सभी मलाल
जनता के भरसक सपोर्ट का,रहा यही जो हाल
मोदी की सरकार चलेगी ,अब दस पंद्रह साल
अपना बैठ ओपोजिशन मे ,बिगड़ जाएगा हाल
चमचे भी सब ,मुंह फेरेंगे,देख समय की चाल
मैं बूढी,बीमार आजकल, तबियत है बदहाल
चाहूँ देखना , हँसता गाता , मै , तेरा परिवार
युवाशक्ति बन कर उभरेंगे ,तेरे बाल गोपाल
अपने अच्छे दिन आएंगे ,तब फिर से एकबार
ब्याह तू,करले मेरे लाल
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
ब्याह तू करले मेरे लाल
ब्याह तू करले मेरे लाल
नयी बहू के पग पड़ करते कितनी बार ,निहाल
होनी थी जो हुई ,मिटा दे ,मन का सभी मलाल
जनता के भरसक सपोर्ट का,रहा यही जो हाल
मोदी की सरकार चलेगी ,अब दस पंद्रह साल
अपना बैठ ओपोजिशन मे ,बिगड़ जाएगा हाल
चमचे भी सब ,मुंह फेरेंगे,देख समय की चाल
मैं बूढी,बीमार आजकल, तबियत है बदहाल
चाहूँ देखना , हँसता गाता , मै , तेरा परिवार
युवाशक्ति बन कर उभरेंगे ,तेरे बाल गोपाल
अपने अच्छे दिन आएंगे ,तब फिर से एकबार
ब्याह तू,करले मेरे लाल
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।