इतना ही काफी है
बच्चे ,अब बढे हो गये है
अपने पैरों पर खड़े हो गये है
ख़ुशी है ,कुछ बन गये है
गर्व से पर तन गये है
कभी कभी जब मिलते
लोकलाज या दिल से
चरण छुवा करते है
कमर झुका लेते है
ये भी क्या कुछ कम है
खुश हो जाते हम है
नम्रता कुछ बाकी है
इतना ही काफी है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
ये नहीं किया तो मकान मालिक पर ₹5000 का जुर्माना तय
-
1 जुलाई 2025 से भारत में मकान मालिकों के लिए अपनी सम्पत्ति किराये पर देने
के संबंध में नया नियम लागू होने जा रहा है, जिसके तहत यदि मकान मालिक बिना
ई-स्ट...
1 घंटे पहले
सटीक पंक्तियाँ - इतना ही काफी है समझाने को, मन को.
जवाब देंहटाएं