संध्या
तुम संध्या ,मै सूरज ढलता ,
तुम पर जी भर प्यार लुटाता
तुम्हारे कोमल कपोल पर ,
लाज भरी मै लाली लाता
फिर उतार तुम्हारे तन से ,
तारों भरी तुम्हारी चूनर
फैला देता आसमान में ,
और तुम्हे निज बाहों में भर
क्षितिज सेज पर मै ले जाता,
रत होते हम अभिसार में
हम तुम दोनों खो जाते है,
एक दूजे संग मधुर प्यार में
प्राची आती ,हमें जगाती,
चूनर ओढ़ ,सिमिट तुम जाती
मै दिन भर तपता रहता हूँ,
याद तुम्हारी ,बहुत सताती
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
चिंताहरण
-
कल पत्नी जी ने अपने मन की झिझक खोली
और सहमते सहमते बोली
आजकल रोज टीवी और अखबार
बार-बार दे रहे हैं समाचार
हिंदुस्तान और पाकिस्तान
बन रहे हैं युद्ध का मैद...
7 घंटे पहले
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतीकरण,होली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया प्रेम गीत ...
जवाब देंहटाएंहोली की हार्दिक शुभकामनायें।।