जय जय लक्ष्मी महारानी
जय जय जय लक्ष्मी महारानी
जय जय लक्ष्मी महारानी
पूजा करते सभी तुम्हारी
महिमा जानी मानी
जय जय जय लक्ष्मी महारानी
ओम श्री महालक्ष्मैंये नमः
ओम श्री महालक्ष्मैये नमः
कमलासन पर तुम विराजती
जल बरसाते हाथी
अपने दोनों हाथों से तू
सब पर धन बरसाती
माते ,सब पर धन बरसाती
करती हो संपन्न हमें तुम
माता सुखी दाता
आशीर्वाद तुम्हारे पाने
हर कोई शीश नमाता
माते हर कोई शीश नमाता
तेरी कृपा चाहते हैं सब
रंक ,राजा और ज्ञानी
जय जय लक्ष्मी महारानी
जय जय लक्ष्मी महारानी
ओम श्री महालक्ष्मी नमः
ओम श्री महालक्ष्मी नमः
दिवाली पर दीप जला
सब करते तेरा वंदन
बड़े प्रेम से तुम्हें चढाते
हल्दी, रोली ,चंदन
माते हल्दी, रोली चंदन
उसे दिन तेरे साथ विराजा
करते गौरी नंदन
रिद्धि सिद्धि के दाता का
करते हैं सब अभिनंदन
माते करते सब अभिनंदन
माता सभी चाहते हरदम
तेरी मेहरबानी
जय जय लक्ष्मी महारानी
जय जय लक्ष्मी महारानी
दीपावली यह पर्व प्रेम का
जगमग ज्योति जलती
अंधकार को दूर भगा
तू जग को रोशन करती
माता जग को रोशन करती
हंसी खुशी सब रहे प्रेम से
जग में शांति छाये
सभी सुखी संपन्न रहे
और रोज दिवाली आए
माता रोज दिवाली आए
श्री गजानन और लक्ष्मी सब पर सुख बरसानी जय जय जय मां लक्ष्मी महारानी
जय जय मां जय लक्ष्मी महारानी
ओम श्री महालक्ष्मी में नमः
ओम श्री महालक्ष्मी नमः
मदन मोहन बाहेती घोटू