क्यों इतना कठिन बुढ़ापा है
उगता सूरज सुन्दर होता ,बचपन भी होता है सुन्दर
है दोपहरी में सूर्य प्रखर ,यौवन भी होता है मनहर
होती मनमोहक स्वर्णकिरण ,जब सूरज ढलने को आता
तो फिर क्यों ढलती हुई उमर ,होती दुखकर इतनी ज्यादा
सूरज ढलता ,आती रजनी ,छा जाता नभ में अँधकार
वृद्धावस्था के बाद मृत्यु ,यह क्रम चलता है बार बार
सूरज चलता ,बादल ढकते ,व्यवधान हमेशा आता है
लेकिन मानव के जीवन में ,क्यों इतना कठिन बुढ़ापा है
घोटू
सच बहुत लोगों का बुढ़ापा बड़ा ही कठिन होता है
जवाब देंहटाएं