गुमसुम सा ये शमाँ क्यों है,
लफ्जों में धूल जमा क्यों है,
आलम खामोशी का कुछ कह रहा,
अपनी धुन में सब रमा क्यों है..
डफली अपनी, अपना राग क्यों है,
मन में सबकी एक आग क्यों है,
कशमकश में है हर एक शख्स यहाँ,
रिश्तों में अब घुला झाग क्यों है..
हर आँख यहाँ खौफ जदा क्यों है,
मुस्कुराने की वो गुम अदा क्यों है,
भीड़ में रहकर खुद को न पहचाने,
खुद से ही सब अलहदा क्यों है..
एक होकर भी वो जुदा क्यों है,
आत्मा देह में गुमशुदा क्यों है,
पाषाण सा हृदय हो रहा है सबका,
तमाशबीन देख रहा खुदा क्यों है..
"प्रदीप कुमार साहनी"
समाज में जंगल की तरह उग आए ये प्रश्न बहुत कुछ सोचने के लिए विवश करते हैं ।
जवाब देंहटाएंअच्छी रचना ।
बेहद उम्दा और बेहतरीन रचना......बहुत बहुत बधाई.....
जवाब देंहटाएंLooking to publish Online Books, in Ebook and paperback version, publish book with best
जवाब देंहटाएंPrint on Demand India
Thanks for sharing a wonderful post
जवाब देंहटाएंBook Publishing company in delhi