तेरे संग भगवान है घोटू
समय बड़ा बलवान है घोटू
तू कितना नादान है घोटू
वो ही इसको शांत करेगा,
लाया जो तूफ़ान है घोटू
जीवनपथ में कई अड़चने ,
सफर न ये आसान है घोटू
आज यहाँ तक जो तू पहुंचा,
ये उसका अहसान है घोटू
वही करेगा एक दिन पूरे ,
तेरे जो अरमान है घोटू
कल क्या होगा ,कोई न जाने ,
हर कोई अनजान है घोटू
उसके आगे सब है बेबस,
कुछ भी ना इंसान है घोटू
साथ नहीं कुछ भी जाएगा ,
दिखा रहा क्यों शान है घोटू
तेरी नैया पार करेगा ,
तेरे संग भगवान है घोटू
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
समय बड़ा बलवान है घोटू
तू कितना नादान है घोटू
वो ही इसको शांत करेगा,
लाया जो तूफ़ान है घोटू
जीवनपथ में कई अड़चने ,
सफर न ये आसान है घोटू
आज यहाँ तक जो तू पहुंचा,
ये उसका अहसान है घोटू
वही करेगा एक दिन पूरे ,
तेरे जो अरमान है घोटू
कल क्या होगा ,कोई न जाने ,
हर कोई अनजान है घोटू
उसके आगे सब है बेबस,
कुछ भी ना इंसान है घोटू
साथ नहीं कुछ भी जाएगा ,
दिखा रहा क्यों शान है घोटू
तेरी नैया पार करेगा ,
तेरे संग भगवान है घोटू
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएं