बरसात के रंग
१
रसिकलाल बरसात में तर होकर घर जाय
पत्नी जी चिंता करे , सर्दी ना लग जाय
सर्दी ना लग जाय ,वस्त्र जब भीगे सारे
अपने हाथों झट पत्नी जी उन्हें उतारे,
पोंछे उनका बदन ,अगन तन में सुलगाये
तभी भीगने में आनन्द ,दोगुना आये
२
उस भीगी बरसात में ,कितनी गर्मी आय
गरम गरम हो पकोड़े ,गरम गरम हो चाय
गरम गरम हो चाय ,हाल कुछ बिगड़े ऐसे
हो ऐसा माहोल , कोई फिसले ना कैसे
कह घोटू कविराय ,लगे हर चीज सुहानी
रोज रोज यूं ही बरसो ,तुम बरखा रानी
३
दुखीराम कहने लगे ,बड़े तुम्हारे ठाट
हम भीगें ,घर पर मिले ,पत्नीजी की डाट
पत्नीजी की डाट,बड़ी होती है फजीहत
बीबी कहती क्यों करते हो बच्चों सी हरकत
बड़े हो गए इतने ,अकल ज़रा ना आई
आज सुबह ही कपड़ों पर थी प्रेस कराई
घोटू
१
रसिकलाल बरसात में तर होकर घर जाय
पत्नी जी चिंता करे , सर्दी ना लग जाय
सर्दी ना लग जाय ,वस्त्र जब भीगे सारे
अपने हाथों झट पत्नी जी उन्हें उतारे,
पोंछे उनका बदन ,अगन तन में सुलगाये
तभी भीगने में आनन्द ,दोगुना आये
२
उस भीगी बरसात में ,कितनी गर्मी आय
गरम गरम हो पकोड़े ,गरम गरम हो चाय
गरम गरम हो चाय ,हाल कुछ बिगड़े ऐसे
हो ऐसा माहोल , कोई फिसले ना कैसे
कह घोटू कविराय ,लगे हर चीज सुहानी
रोज रोज यूं ही बरसो ,तुम बरखा रानी
३
दुखीराम कहने लगे ,बड़े तुम्हारे ठाट
हम भीगें ,घर पर मिले ,पत्नीजी की डाट
पत्नीजी की डाट,बड़ी होती है फजीहत
बीबी कहती क्यों करते हो बच्चों सी हरकत
बड़े हो गए इतने ,अकल ज़रा ना आई
आज सुबह ही कपड़ों पर थी प्रेस कराई
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।