जो होना है जो होना है
सुख दुख आते जाते रहते क्या हंसना क्या रोना है
सब चलता है हरि इच्छा से,जो होना है सो होना है
अच्छा कभी,कभी दुखदायक, पल-पल भाग्य बदलता है
जैसा लिखा काल का क्रम है, वैसा ही सब चलता है
नियति आगे नाचा करता ,मानव बस एक खिलौना है
सब चलता है हरि इच्छा से,जो होना है सो होना है
लेकिन यदि हो जो पुरुषार्थ , तुम सकते हो तकदीर बदल
सत्कर्म करो तो किस्मत की ,जाती है सभी लकीर बदल
बस थोड़ी हिम्मत रखनी है और धीरज को ना खोना है
सब चलता है हरि इच्छा से ,जो होना है सो होना है
मन में थोड़ा विश्वास रखो ,घबराओ मत तुम शांत रहो
नित नई समस्या आएगी ,उनसे मत तुम आक्रांत रहो
अपने बूते ,अपने बल से ,तुमको तकदीर संजोना है
सब चलता है हरि इच्छा से ,जो होना है सो होना है
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।