देखो यह बात ठीक नहीं
तुम वधू हो मैं तुम्हारा वर
तुम्हें भेंट करता हूं जेवर
तुम्हें खिलाता लाकर घेवर
पर तुम दिखलाती हो तेवर
देखो यह बात ठीक नहीं
मैं हूं घर वाला तुम्हारा
नाचूं जब तुम करो इशारा
हरदम रखना ख्याल तुम्हारा
पर तुम नहीं डालती चारा
देखो यह बात ठीक नहीं
मैं तुम्हारा प्रेमी अच्छा
तुम्हें प्यार करता हूं सच्चा
देता उपहारों का लच्छा
पर तुम हरदम देती गच्चा
देखो यह बात ठीक नहीं
मैं तुम्हारा पति परमेश्वर
करता तुम पर जान निछावर
तुम्हें चाहता दिल से डियर
तुम तरसाती रहती हो पर
देखो यह बात ठीक नहीं
मैं तुम्हारा सच्चा आशिक
इतने वर्षों रहा साथ टिक
गया प्रेम में तुम्हारे बिक
और तुम करती रहती चिक चिक
देखो यह बात ठीक नहीं
मैं तो हूं तुम्हारा स्वामी
पर नौकर बन करूं गुलामी
हर एक बात पर भरता हामी
लेकिन तुम करती मनमानी
देखो यह बात ठीक नहीं
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।