अच्छा आदमी
जिंदगी अपनी गुजारो प्यार से,
रहो बनके एक सच्चा आदमी
जियो ऐसे ,जाओ तो दुनिया कहे,
जा रहा है एक अच्छा आदमी
मोहब्बत जिसने लुटाई हर तरफ
और सब में प्यार बांटा, प्यार से
बांटने सुख-दुख उठाई मुश्किलें,
आज वह उठ जा रहा संसार से
मित्रों संग लंबा निभाना साथ था,
जा रहा है दे के गच्चा आदमी
जियो ऐसे ,जाओ तो दुनिया कहे,
जा रहा है एक अच्छा आदमी
वह बड़ा ही था भला और नेक था,
मन में थी सब के प्रति सद्भावना
सदा उसके चेहरे पर मुस्कान थी
करता था सबके भले की कामना
सादगी से रहा पूरी उम्र भर ,
दिल का था पर थोड़ा कच्चा आदमी
जियो ऐसे ,जाओ तो दुनिया कहे
जा रहा है एक अच्छा आदमी
रहा करता हमेशा सत्कर्म वो
देखता भगवान हर इंसान में
करता था उत्साहवर्धन सभी का,
आस्था रखता सदा ईमान में
सभी पर उपकार वह करता रहा ,
भला था जैसे कि बच्चा आदमी
जियो ऐसे ,जाओ तो दुनिया कहे
जा रहा है एक अच्छा आदमी
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।