किस्मत वाला पति
आप प्यार करते हैं जिनसे, उनसे ही कुछ कहते हैं
बच्चों को मां-बाप इसलिये,कभी डांटते रहते हैं
ताकि चले वे सही राह पर, गलत राह पर ना भटके
प्यार भरी यह डाट निराली, होती है सबसे हटके
जिन्हें समझते हो तुम अपना, ओर जिनसे है प्यार तुम्हे कभी कभी फटकार लगाने, का उन पर अधिकार तुम्हें स्कूल में मास्टर जी डांटे, पाठ याद करवाने को
डांट बॉस की दफ्तर में है, ड्यूटी सही निभाने को
डांट नहीं यह तो जादू का डंडा, बोले सर चढ़कर
जीवन में अनुशासन लाता ,हमें बनाता है बेहतर
प्यार प्रदर्शित अपना करने का यह ढंग निराला है
जिसे डाटती पत्नी वह पति ,सचमुच किस्मत वाला है
मदन मोहन बाहेती घोटू
सुंदर सृजन
जवाब देंहटाएं