चार पंक्तियाँ -५
उनकी हाँ में हाँ मिलाओ तुम सदा ,
बात हर एक पर बजाओ तालियां
अगर उनकी करी ये चमचागिरी ,
समझो आशीर्वाद उनका पा लिया
वो करे जो भी और जैसा भी करे ,
जरूरी, पुल तारीफों के बांधना
बात उनके मन मुताबिक ना करी ,
लगेंगे देने तुम्हे वो गालियां
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।