चाय और बिस्किट
रिश्ता मेरा तुम्हारा ,बिस्किट और चाय का है
चाय के साथ बिस्किट ,देते बड़ा मज़ा है
तुम चाय सी गुलाबी ,बिस्किट मैं कुरकुरा हूँ
तुम गर्म गर्म मीठी , मैं स्वाद से भरा हूँ
अलबेली,नित नवेली तुम हो,न मैं भी कम हूँ
तुम्हारा प्यार रस पी, होता नरम नरम हूँ
आता है स्वाद दूना , जब होता ये मिलन है
चाय के साथ बिस्किट ,सबका लुभाते मन है
ये दोस्ती हमारी ,कायम सदा सदा है
चाय के साथ बिस्किट ,देते बड़ा मज़ा है
घोटू
रिश्ता मेरा तुम्हारा ,बिस्किट और चाय का है
चाय के साथ बिस्किट ,देते बड़ा मज़ा है
तुम चाय सी गुलाबी ,बिस्किट मैं कुरकुरा हूँ
तुम गर्म गर्म मीठी , मैं स्वाद से भरा हूँ
अलबेली,नित नवेली तुम हो,न मैं भी कम हूँ
तुम्हारा प्यार रस पी, होता नरम नरम हूँ
आता है स्वाद दूना , जब होता ये मिलन है
चाय के साथ बिस्किट ,सबका लुभाते मन है
ये दोस्ती हमारी ,कायम सदा सदा है
चाय के साथ बिस्किट ,देते बड़ा मज़ा है
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।