धीरज का फल
हमने की ता उम्र कोशिश ,आप मुस्काते रहें ,
आपको खुश रखना होता ,कब भला आसान है
कुछ न कुछ तो नुस्ख लेते ढूंढ,गलती बताते ,
हमेशा आलोचना करना तुम्हारा काम है
उमर के संग हम भी बदले और बदले आप भी ,
मिल रहे सुर,एक दूजे का बढ़ा सन्मान है
आप अब हमको सराहते ,करते है तारीफ़ भी,
ये हमारी तपस्या और धैर्य का परिणाम है
घोटू
हमने की ता उम्र कोशिश ,आप मुस्काते रहें ,
आपको खुश रखना होता ,कब भला आसान है
कुछ न कुछ तो नुस्ख लेते ढूंढ,गलती बताते ,
हमेशा आलोचना करना तुम्हारा काम है
उमर के संग हम भी बदले और बदले आप भी ,
मिल रहे सुर,एक दूजे का बढ़ा सन्मान है
आप अब हमको सराहते ,करते है तारीफ़ भी,
ये हमारी तपस्या और धैर्य का परिणाम है
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।