हम गुलाब है
छेड़ोगे तो चुभ जायेंगे ,कांटे है बदन पर ,
सूँघोगे ,देंगे तुमको ख़ुशबू लाजबाब हम
दिखते है पंखुड़ी पंखुड़ी अलग ,मगर एक है,
हैं एकता और भाईचारे की किताब हम
मसलोगे तो गुलकन्द ,उबालो तो इत्र बन,
आयेंगे काम आपके ,बस बेहिसाब हम
काटोगे डाली ,रोप दोगे ,फिर से उगेंगे ,
महका देंगे जीवन तुम्हारा ,हैं गुलाब हम
घोटू
छेड़ोगे तो चुभ जायेंगे ,कांटे है बदन पर ,
सूँघोगे ,देंगे तुमको ख़ुशबू लाजबाब हम
दिखते है पंखुड़ी पंखुड़ी अलग ,मगर एक है,
हैं एकता और भाईचारे की किताब हम
मसलोगे तो गुलकन्द ,उबालो तो इत्र बन,
आयेंगे काम आपके ,बस बेहिसाब हम
काटोगे डाली ,रोप दोगे ,फिर से उगेंगे ,
महका देंगे जीवन तुम्हारा ,हैं गुलाब हम
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।