मौसम सर्दियों का
उनने ओढ़ी ,शाल काली ,अपना तन ऐसे ढका ,
जैसे सूरज बादलों में ,छुप गया ,ढलने लगा
उनने पहना ,श्वेत स्वेटर ,तो हमें ऐसा लगा ,
ढक गए है पहाड़ उनपर ,बर्फ है पड़ने लगा
हाथ उनके ,कमल जैसे ,दस्तानों से ढक गए,
ज्यों कमल के सरोवर में ,कोहरा हो छा गया
हममे भी सिहरन हुई और उनमे भी सिहरन हुई ,
ऐसा लगता है कि मौसम ,सर्दियों का आ गया
घोटू
उनने ओढ़ी ,शाल काली ,अपना तन ऐसे ढका ,
जैसे सूरज बादलों में ,छुप गया ,ढलने लगा
उनने पहना ,श्वेत स्वेटर ,तो हमें ऐसा लगा ,
ढक गए है पहाड़ उनपर ,बर्फ है पड़ने लगा
हाथ उनके ,कमल जैसे ,दस्तानों से ढक गए,
ज्यों कमल के सरोवर में ,कोहरा हो छा गया
हममे भी सिहरन हुई और उनमे भी सिहरन हुई ,
ऐसा लगता है कि मौसम ,सर्दियों का आ गया
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।