जीवन के दो रंग
१
बचपने में लहलहाती घास थे
मस्तियाँ,शैतानियां ,उल्लास थे
ना तो थी चिता कोई,ना ही फिकर ,
मारते थे मस्तियाँ,बिंदास थे
२
हुई शादी ,किले सारे ढह गये
दिल के अरमां ,आंसुओं में बह गये
लहलहाती घास ,बीबी चर गयी,
पी गयी वो दूध ,गोबर रह गये
घोटू
१
बचपने में लहलहाती घास थे
मस्तियाँ,शैतानियां ,उल्लास थे
ना तो थी चिता कोई,ना ही फिकर ,
मारते थे मस्तियाँ,बिंदास थे
२
हुई शादी ,किले सारे ढह गये
दिल के अरमां ,आंसुओं में बह गये
लहलहाती घास ,बीबी चर गयी,
पी गयी वो दूध ,गोबर रह गये
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।