कल और आज
याद हमें आये है वो दिन ,
जब ना होते थे कंप्यूटर
चालीस तक के सभी पहाड़े,
बच्चे रटते रहते दिन भर
ना था इंटरनेट उन दिनों ,
और न होते थे मोबाईल
कभी ताश या फिर अन्ताक्षरी ,
बच्चे ,खेला करते सब मिल
ना था टी वी ,ना एम .पी ,थ्री ,
ना ही मल्टीप्लेक्स ,माल थे
ना ही को- एजुकेशन था ,
हम सब कितने मस्त हाल थे
हाथों में स्कूल बेग और ,
कोपी ,कलम, किताबें होती
रामायण के किस्से होते ,
देश प्रेम की बातें होती
रहता था परिवार इकठ्ठा,
पांच ,सात होते थे बच्चे
घर में चहल पहल रहती थी ,
सच वो दिन थे कितने अच्छे
अब तो छोटे छोटे से ,बच्चों,,
के हाथों में है मोबाईल
कंप्यूटर और लेपटोप के ,
बिना पढाई करना मुश्किल
नन्हे बच्चे जो कि अपना ,
फेस तलक ना खुद धो सकते
खोल फेस बुक,सारा दिन भर,
मित्रों से है बातें करते
अचरज,छोटे बच्चों में भी ,
पनप रहा ये नया ट्रेंड है
उमर दस बरस की भी ना है ,
दस से ज्यादा गर्ल फ्रेंड है
मेल भेजते फीमेलों को,
बात करें स्काईप पर मिल
ट्वीटर पर ट्विट करते रहते ,
हरदम ,हाथों में मोबाईल
हम खाते थे लड्डू,मठरी ,
ये खाते है पीज़ा ,बर्गर
ईयर फोन लगा कानों में,
गाने सुनते रहते दिन भर
क्योकि अब ,एक बेटा ,बेटी ,
एकाकी वाला बचपन है
मम्मी,पापा ,दोनों वर्किंग ,
भाग दौड़ वाला जीवन है
'हाय'हल्लो 'की फोर्मलिटी में,
अपनापन हो गया गौण है
इतना 'आई' हो गया हावी ,
'आई पेड 'है ,'आई फोन 'है
ये ही अगर तरक्की है तो ,
इससे हम पिछड़े अच्छे थे
मिलनसार थे,भोलापन था ,
प्यार मोहब्बत थी,सच्चे थे
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
भारतीय समझदार राजनेत्री इकरा चौधरी
-
इकरा हसन आज भारतीय राजनीति में एक विख्यात और समझदार राजनेत्री के रूप
में पहचान बना रही हैं. कैराना क्षेत्र से हसन परिवार की चौथी सांसद के रूप
मे...
18 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।