असर -मौसम का
आजकल का मौसम ,
ही इतना जालिम है ,
अच्छे भले लोगों की ,कमर तक टूट गयी
तुलसी जी को देखो ,
दो महीने पहले ही,
था इनका ब्याह हुआ,और बिलकुल सूख गयी
घोटू
1450-दो कविताएँ
-
*अनुपमा त्रिपाठी** '**सुकृति**'*
*1*
*भोर का बस इतना*
*पता ठिकाना है*
*कि भोर होते ही*
*चिड़ियों को दाना चुगने*
*पंखों में भर आसमान*
*अपनी अपनी उड़ान*
...
2 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।