चोरी की परमिशन
यदुवंशी किशन कन्हैया,
खुद माखन चुराते थे
और साथी ग्वालबालों से,
ये भी कहते जाते थे
तुम भी थोडा माखन चुरा सकते हो,
अपना ही माल है
और जन्माष्टमी के अवसर पर,
एक यदुवंशी नेता ने,
कृष्णजी की याद में,
यदि अपने अफसरों को,
थोड़ी बहुत चोरी करने की परमिशन देदी,
तो फिर क्यों बवाल है?
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
ज़िंदगी अधूरी तेरे बिन - भाग छः (06)
-
ज़िंदगी अधूरी तेरे बिन - भाग छः (06)भाग 6 अंशुमनमुझे ऐसा लग रहा था जैसे घर
मेँ कोई मर गया हो। बच्चों और मुझे पूरे एक हफ़्ते से प्रियंका की कोई खबर
नहीं मिल...
6 घंटे पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।