एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

शनिवार, 8 जून 2024

चासनी


 मैं फीका बेस्वाद था 

पाया तेरा साथ 

तेरे प्यार की चाशनी 

मुझ में लाई मिठास 

हटाई सब कटुताई 

बनाया मुझे मिठाई 


तू है बूंदी सुहानी 

प्यार भरा भरपूर 

बंध कर तेरे प्यार में 

बना मैं मोतीचूर 

भले ही बिखरा बिखरा 

साथ तेरा पा निखरा 


तरल दूध था मैं तपा 

प्यार आंच में यार 

खुद को खोया  हो गया

 खोवा बना तैयार 

स्वाद कुछ ऐसा पाया

 सभी के मन को भाया 


मैदा बना खमीर मै 

तला गया ,बन धार 

बना जलेबी चाशनी 

में डूबा हर बार 

भले ही टेड़ा मेड़ा 

स्वाद मेरा अलबेला


मदन मोहन बाहेती घोटू

3 टिप्‍पणियां:

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-