औरतें ग्रेट होती है
औरतें ग्रेट होती हैं
जाना हो कोई फंक्शन में
क्या पहनू के कंफ्यूजन में
कभी समय पर पहुंच न पाती,
लेट होती है
औरतें ग्रेट होती है
मैचिंग साड़ी ब्लाउज पहने
मैचिंग होंगे सारे गहने
मैचिंग नाखूनों पर पॉलिश
मैचिंग रंग की लगे लिपस्टिक
मैचिंग रंग की बिंदिया सजती
मैचिंग चूड़ियां खनखन बजती
काली काली सी गर्दन पर
बहुत ढेर सारा पाउडर
थेप लेती है
औरते ग्रेट होती है
पूरा मैचिंग मैच करा कर
मैचिंग एक पर्स लटका कर
मैचिंग रंग की पहने चप्पल
देख आइना निकले बाहर
लेट होने का लाभ यही है
आ जाते मेहमान सभी है
धीरे चलती इठलाती है
नजर सभी की पड़ जाती है
इतनी रुप और सज्जा को
कोई नहीं देखता है तो
अपसेट होती है
औरतें ग्रेट होती है
हाय हेलो नकली मुस्काना
सब की खूब अटेंशन पाना
खाना खुलता, प्लेट लपकती
पानी पूरी कई गटकती
आलू टिक्की चाट कचोड़ी
जी भर खाती , दौड़ी-दौड़ी
भरी भीड़ में घुसकर ,बढ़कर
खाये जलेबी, कुल्फी ,जी भर
मेकअप का कुछ ख्याल में रहता
तन से रहे पसीना बहता
सारी साज सजावट
मटियामेट होती है
औरतें ग्रेट होती है
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।