टॉवर एक की रंगीन किट्टी
१
किट्टी टावर एक की ,करती है इम्प्रेस
थीम रखी सबआएँगी ,पहन कलरफुल ड्रेस
पहन कलरफुल ड्रेस ,रंग जो ज्यादा लावे
प्राइस की हक़दार वही महिला कहलावे
कह घोटू कविराय ,खेल कुछ ऐसा खेला
होटल में लग गया ,कई रंगों का मेला
२
वैसे ही सब सुंदरी ,एक से बढ़ कर एक
आयी बन कर कलरफुल पहने रंग अनेक
पहने रंग अनेक ,लगी जब वे सब सजने
चूड़ी,कुर्ती पहन ,लिपस्टिक से लब रंगने
घोटू बोले ,हाथों में मेंहदी रचवालो
और शरमा कर,गाल गुलाबी ,निज कर डालो
३
घोटू पत्नी ने लगा ,रंगों का अम्बार
कहा आत्मविश्वास से,जीतूंगी इस बार
जीतूंगी इस बार ,देख कर अटल इरादा
पत्नी के उन्नीस रंग थे सबसे ज्यादा
रंग बीसवां था रंगीन मिजाजी वाला
और इक्कीसवाँ रंग ,चढ़ा प्रीतम का प्यारा
घोटू
बहुत बढ़िया ! रचना ,रोचक आदरणीय आभार "एकलव्य"
जवाब देंहटाएंवाह, बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएं