आज आया युग नया है
लेखनी कागज़ पे कुछ लिखती नहीं अब
उँगलियाँ 'कीबोर्ड ' पर टंकित करे सब
भेजते 'ई मेल' से है सब संदेशे ,
' पोस्ट' करने का ज़माना लद गया है
इस तरह का आज आया युग नया है
'फेस बुक' पर फेस दीखते अब हमारे
देखते 'यू ट्यूब' पर सारे नज़ारे
होगये स्मार्ट लड़के,लड़कियां सब ,
फोन ये स्मार्ट जब से आ गया है
इस तरह से आज आया युग नया है
हो रही 'व्हाट्स एप'पर मेसेजबाजी
शादी तक के लिए होते लोग राजी
नया 'चेटिंग' और 'डेटिंग' का तरीका ,
उँगलियों के इशारों पर छागया है
इस तरह का आज आया युग नया है
बाज़ारों की संस्कृति अब खो रही है
'ओन लाइन'सभी 'शॉपिंग' हो रही है
हो गया होशियार इतना गुरु 'गूगल '
हल समस्या का सभी वो पा गया है
इस तरह का आज आया युग नया है
अब न खाना पकाना अम्मा सिखाती
'रेसिपी' यू ट्यूब 'पर है सभी आती
'ओन लाइन'बुक किया,'पीज़ा' मंगाया,
तीस मिनटों में वो झट घर आगया है
इस तरह का आज आया युग नया है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
लेखनी कागज़ पे कुछ लिखती नहीं अब
उँगलियाँ 'कीबोर्ड ' पर टंकित करे सब
भेजते 'ई मेल' से है सब संदेशे ,
' पोस्ट' करने का ज़माना लद गया है
इस तरह का आज आया युग नया है
'फेस बुक' पर फेस दीखते अब हमारे
देखते 'यू ट्यूब' पर सारे नज़ारे
होगये स्मार्ट लड़के,लड़कियां सब ,
फोन ये स्मार्ट जब से आ गया है
इस तरह से आज आया युग नया है
हो रही 'व्हाट्स एप'पर मेसेजबाजी
शादी तक के लिए होते लोग राजी
नया 'चेटिंग' और 'डेटिंग' का तरीका ,
उँगलियों के इशारों पर छागया है
इस तरह का आज आया युग नया है
बाज़ारों की संस्कृति अब खो रही है
'ओन लाइन'सभी 'शॉपिंग' हो रही है
हो गया होशियार इतना गुरु 'गूगल '
हल समस्या का सभी वो पा गया है
इस तरह का आज आया युग नया है
अब न खाना पकाना अम्मा सिखाती
'रेसिपी' यू ट्यूब 'पर है सभी आती
'ओन लाइन'बुक किया,'पीज़ा' मंगाया,
तीस मिनटों में वो झट घर आगया है
इस तरह का आज आया युग नया है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।