वो
कोई कहता है बदली है,गरजती है,बरसती है ,
कोई कहता है बिजली है,जो गिरती तो गज़ब ढाती
बहुत दिलकश,बहुत सुन्दर,बहुत नाजुक,रंगीली है ,
वो खुद है फूल,फूलों पर ,मगर तितली सी मंडराती
अजब अंदाज आँखों का ,कोई कहता है मछली सी,
कोई कहता है हिरणी सी,समझ ही हम नहीं पाते
गजब ढाते है उस पर लब ,बदलते रहते है जब तब,
कभी पंखुड़ी गुलाबी है ,कभी अंगार दहकाते
सजी है मोतियों जैसी ,चमकते दांत की माला ,
दौड़ती काटने को पर ,कभी जब कटकटाती है
कोई कहता वो काँटा है,बड़ी तीखी चुभन इनकी,
कोई कहता वो गुल है पर,हज़ारों गुल खिलाती है
है उनकी जुल्फ बदली सी ,चढ़ी रहती जो उनके सर ,
बड़ी मुश्किल से वो उसको,कहीं कर पाती है बस में
गूंथ कर प्यारी सी चोंटी ,उन्हें लाती है काबू में,
लटक कर दोनों कन्धों पर,लगे नागिन सी वो डसने
कोई कहता है हिरणी सी,मोरनी सी कहे कोई ,
या उनकी चाल कों ,गजगामिनी कोई बताता है
कमल की नाल सी बांहे ,कदलीस्तंभ जंघाएँ,
फलों से है लदी डाली ,चमन सा तन , सुहाना है
कोई कहता है चंदा है ,कोई कहता है सूरज है ,
कभी नदिया सी लहराती,कभी ममता का निर्झर है
कोई कहता सहेली है,कोई कहता पहेली है,
वो क्या है और कैसी है,समझना तुम पे निर्भर है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई कहता है बदली है,गरजती है,बरसती है ,
कोई कहता है बिजली है,जो गिरती तो गज़ब ढाती
बहुत दिलकश,बहुत सुन्दर,बहुत नाजुक,रंगीली है ,
वो खुद है फूल,फूलों पर ,मगर तितली सी मंडराती
अजब अंदाज आँखों का ,कोई कहता है मछली सी,
कोई कहता है हिरणी सी,समझ ही हम नहीं पाते
गजब ढाते है उस पर लब ,बदलते रहते है जब तब,
कभी पंखुड़ी गुलाबी है ,कभी अंगार दहकाते
सजी है मोतियों जैसी ,चमकते दांत की माला ,
दौड़ती काटने को पर ,कभी जब कटकटाती है
कोई कहता वो काँटा है,बड़ी तीखी चुभन इनकी,
कोई कहता वो गुल है पर,हज़ारों गुल खिलाती है
है उनकी जुल्फ बदली सी ,चढ़ी रहती जो उनके सर ,
बड़ी मुश्किल से वो उसको,कहीं कर पाती है बस में
गूंथ कर प्यारी सी चोंटी ,उन्हें लाती है काबू में,
लटक कर दोनों कन्धों पर,लगे नागिन सी वो डसने
कोई कहता है हिरणी सी,मोरनी सी कहे कोई ,
या उनकी चाल कों ,गजगामिनी कोई बताता है
कमल की नाल सी बांहे ,कदलीस्तंभ जंघाएँ,
फलों से है लदी डाली ,चमन सा तन , सुहाना है
कोई कहता है चंदा है ,कोई कहता है सूरज है ,
कभी नदिया सी लहराती,कभी ममता का निर्झर है
कोई कहता सहेली है,कोई कहता पहेली है,
वो क्या है और कैसी है,समझना तुम पे निर्भर है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।