जीवन के रंग
घट घट वासी ने लिखी,कुछ ऐसी तक़दीर
घूँट घूँट घोटू पिये ,घाट घाट का नीर
घाट घाट का नीर ,घोटते ऐसी वाणी
भरे ज्ञान घट ,तृप्त सभी हो जाते प्राणी
कह 'घोटू 'कवि फिर भी जल बिच मीन पियासी
बहुत दिखाए रंग जीवन के ,घट घट वासी
'घोटू '
घट घट वासी ने लिखी,कुछ ऐसी तक़दीर
घूँट घूँट घोटू पिये ,घाट घाट का नीर
घाट घाट का नीर ,घोटते ऐसी वाणी
भरे ज्ञान घट ,तृप्त सभी हो जाते प्राणी
कह 'घोटू 'कवि फिर भी जल बिच मीन पियासी
बहुत दिखाए रंग जीवन के ,घट घट वासी
'घोटू '
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।