दूरियां हमेशा दर्द ही नहीं देती,
कभी कभी खुशनुमा एहसास भी कराती है ये दूरियां;
दूरियां हमेशा रिश्तों को नहीं तोडती,
अक्सर टूटते रिश्तों को भी मजबूत कराती है ये दूरियां |
दूरियाँ हमेशा नफरत ही नहीं फैलाती,
कभी कभी अनुपम प्रेम की अनुभूति भी कराती है ये दूरियाँ;
दूरियाँ हमेशा फासले ही नहीं बढ़ाती,
कभी कभी दूर हुए दो दिलों को नजदीक भी लाती है ये दूरियाँ |
दूरियाँ सिर्फ ओझल ही नहीं करती,
कभी कभी दिल ही दिल मे दीदार भी करती है ये दूरियाँ;
दूरियों का मतलब सिर्फ जुदाई नहीं "दीप",
कभी कभी एक अनोखा मिलन भी कराती है ये दूरियाँ |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।