गुजरे दिन
अब दीवारें फांदने के दिन गये
हसीनो को साधने के दिन गये गये
हुआ जो तुमको किसी से प्यार है
पहुँचने के लिए घर का द्वार है
खिड़कियों से झाँकने के दिन गये
अब दीवारें फांदने के दिन गये
ढला ही करती सभी की उमर है
दिल का आना पर न कोई जुरम है
प्यार के अधिकार तो ना छिन गये
अब दीवारें फांदने के दिन गये
सब के मन में मचलता रोमांस है
हरेक को पर नहीं मिलता चांस है
ढूंढ लो तुम,मिलन के पल छिन नये
अब दीवारें फांदने के दिन गये
खुल अब ना खेलने की है उमर
मिले जितना ,करो उससे ही सबर
अब छलांगे मारने के दिन गये
अब दीवारें फांदने के दिन गये
घोटू
अब दीवारें फांदने के दिन गये
हसीनो को साधने के दिन गये गये
हुआ जो तुमको किसी से प्यार है
पहुँचने के लिए घर का द्वार है
खिड़कियों से झाँकने के दिन गये
अब दीवारें फांदने के दिन गये
ढला ही करती सभी की उमर है
दिल का आना पर न कोई जुरम है
प्यार के अधिकार तो ना छिन गये
अब दीवारें फांदने के दिन गये
सब के मन में मचलता रोमांस है
हरेक को पर नहीं मिलता चांस है
ढूंढ लो तुम,मिलन के पल छिन नये
अब दीवारें फांदने के दिन गये
खुल अब ना खेलने की है उमर
मिले जितना ,करो उससे ही सबर
अब छलांगे मारने के दिन गये
अब दीवारें फांदने के दिन गये
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।