करारे नोट
कल तलक हम भी करारे नोट थे ,आजकल तो महज चिल्लर रह गए
कोई हमको पर्स में रखता नहीं ,गुल्लकों में बस सिमट कर रह गये
था जमाना हमको जब पाता कोई ,जरिया बनते थे ख़ुशी और हर्ष का
कल तलक कितनी हमारी पूछ थी ,बन गए हम आज बोझा पर्स का
छोटे बटुवे में छुपा कर लड़कियां ,लिपटा अपने सीने से रखती हमे
उँगलियों से सहला कर गिनती हमें प्यार वाली निगाह से तकती हमें
घटा दी मंहगाई ने क्रयशक्तियाँ ,हुआ अवमुल्यन हम घट कर रह गए
कल तलक हम भी करारे नोट थे ,आजकल तो महज चिल्लर रह गए
नेताओं ने दीवारों में चुन रखा ,वोट पाने का हम जरिया बन गए
चुनावों में वोट हित बांटा हमें ,जीत का ऐसा नज़रिया बन गए
जाते जब इस हाथ से उस हाथ में ,काम में आ जाती है फुर्ती सदा
चेहरे पर झांई बिलकुल ना पड़ी ,लगे कहलाने हम काली सम्पदा
चलन में थे किन्तु चल पाए नहीं ,लॉकरों में हम दुबक कर रह गए
कल तलक हम भी करारे नोट थे आजकल तो महज चिल्लर रह गए
मदन मोहन बाहेती 'घोटू '
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।