फलती फूलती औरतें
अहमियत औरतों की ,जिंदगी में ख़ास है
मगर उनके दर्द का ,हमको नहीं अहसास है
गुलबदन ,शादी के पहले होती नाज़ुक फूल है
काम जब करती नहीं तो बदन जाता फूल है
काम ज्यादा अगर करती ,फूल जाती सांस है
काम यदि कम करे तो मुंह फुला लेती सास है
फुला देता उन्हें पति के प्यार का आहार है
उनके बलबूते ही फलता फूलता परिवार है
देती बच्चों को दुआएं ,उनकी हर एक सांस है
अहमियत औरतों की ,जिंदगी में ख़ास है
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।