बेबसी
कुछ के आगे बस चलता है. ,कुछ के आगे हम बेबस है ,
कहने को मरजी के मालिक,रहते किस्मत पर निर्भर है
लेकिन हम अपनी मजबूरी ,दुनिया को बता नहीं पाते ,
जिस को पाने को जी करता ,वो चीज पहुंच के बाहर है
क्या खाना है ,क्या पीना है,इस पर बस चलता है अपना ,
इस पर न जबरजस्ती कोई ,जो मन को भाया,वो खाया
बालों पर चलता अपना बस ,क्योंकि ये घर की खेती है ,
जब भी जी चाहा ,बढ़ा लिए ,जब जी में आया,मुंडवाया
जब जी चाहा, जागे,,सोये, जब जी चाहा ,नहाये ,धोये,
लेकिन जीवन के हर पथ पर ,अपनी मरजी कब चलती है
कुछ समझौते करने पड़ते ,जो भले न दिल को भाते है
रस्ते में यदि हो बाधाएं ,तो राह बदलनी पड़ती है
लेकिन ये होता कभी कभी,कि अहम बीच में आजाता ,
तो फिर मन को समझाने को ,हमने कुछ ऐसा काम किया
शादी के बाद पड़ी पल्ले ,बीबी तो बदल नहीं सकते ,
तो फिर मन की सन्तुष्टि को,हमने बिस्तर ही बदल लिया
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।