बचत के रोमांटिक तरीके
मंहगाई बढ़ रही हमें कुछ करना होगा ,
ऐसा जिससे मज़ा उठायें मंहगाई का,
रोमांटिक ढंग से यदि थोड़ी बचत करें तो ,
मंहगाई की चुभन नहीं तड़फ़ा पायेगी
तुम परफ्यूम लगाओ,तुम्हे बांह में ,मैं लूँ ,
तो मुझ में भी आयेगी तुम्हारी खुशबू ,
इससे परफ्यूमो का खर्चा घट जाएगा ,
हम दोनों में एक जैसी खुशबू आएगी
मेरी बढ़ी हुई दाढ़ी जब चुभती तुमकों ,
तुम्हे सुहाती है ये हरकत मर्दों वाली ,
मैं दाढ़ी के बाल बढ़ा कर तुम्हे चुभाऊँ ,
शेविंग क्रीम ,ब्लेड की लागत कम आएगी
बाथरूम में एक तौलिया सिरफ रखेंगे ,
तुम पहले नहा लेना ,अपना बदन पोंछना ,
फिर नहाऊंगा मैं ,और उससे तन पोंछूँगा ,
मुझमे भी तुम्हारी रंगत आ जाएगी
दालें मंहगी ,पतली दाल बनाया करना ,
एक थाली में साथ बैठ ,हम तुम खांयेंगे ,
इससे प्यार बढ़ेगा ,बरतन भी कम होंगे,
विम की टिकिया ,ज्यादा दिन तक चल पाएगी
जब भी मैं मांगूं मिठाई ,तुम मीठी पप्पी,
दे दे कर , मेरे मन को बहलाती रहना ,
इससे डाइबिटीज का खतरा भी न रहेगा,
खर्चा भी कम ,अच्छी सेहत हो जाएगी
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
मंहगाई बढ़ रही हमें कुछ करना होगा ,
ऐसा जिससे मज़ा उठायें मंहगाई का,
रोमांटिक ढंग से यदि थोड़ी बचत करें तो ,
मंहगाई की चुभन नहीं तड़फ़ा पायेगी
तुम परफ्यूम लगाओ,तुम्हे बांह में ,मैं लूँ ,
तो मुझ में भी आयेगी तुम्हारी खुशबू ,
इससे परफ्यूमो का खर्चा घट जाएगा ,
हम दोनों में एक जैसी खुशबू आएगी
मेरी बढ़ी हुई दाढ़ी जब चुभती तुमकों ,
तुम्हे सुहाती है ये हरकत मर्दों वाली ,
मैं दाढ़ी के बाल बढ़ा कर तुम्हे चुभाऊँ ,
शेविंग क्रीम ,ब्लेड की लागत कम आएगी
बाथरूम में एक तौलिया सिरफ रखेंगे ,
तुम पहले नहा लेना ,अपना बदन पोंछना ,
फिर नहाऊंगा मैं ,और उससे तन पोंछूँगा ,
मुझमे भी तुम्हारी रंगत आ जाएगी
दालें मंहगी ,पतली दाल बनाया करना ,
एक थाली में साथ बैठ ,हम तुम खांयेंगे ,
इससे प्यार बढ़ेगा ,बरतन भी कम होंगे,
विम की टिकिया ,ज्यादा दिन तक चल पाएगी
जब भी मैं मांगूं मिठाई ,तुम मीठी पप्पी,
दे दे कर , मेरे मन को बहलाती रहना ,
इससे डाइबिटीज का खतरा भी न रहेगा,
खर्चा भी कम ,अच्छी सेहत हो जाएगी
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।