एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

रविवार, 9 जून 2024

जीवनसाथी के प्रति 


मेरे मन मंदिर की रानी 

तेरी संगत सदा सुहानी 

जीवन में खुशियां ही खुशियां 

तू मेरे जब तलक साथ है 

मेरे जीवन में आने का ,

तुझको कोटिश धन्यवाद है 


जब तू जीवन में आई थी 

मेरा जीवन बदल गया था 

नया प्यार था ,नव बहार थी 

सब कुछ लगता नया-नया था 


तूने करी प्यार की बारिश 

और आकंठ डुबाया मुझको 

फूल खिला जीवन बगिया में 

खुशबू से महकाया मुझको 


तुझसे ही घर में रौनक है 

चहल पहल है और चहक है 

घर के हर कोने में हरदम 

फैला रहता आल्हाद है 

मेरे जीवन में आने का 

तुझको कोटिश धन्यवाद है 


तेरी आंखों में ममता है 

सच्ची सेवा और समर्पण 

रोम रोम में तेरे बसता,

आत्मीयता और अपनापन 


मेरी हर पसंद चाहत का 

तूने हरदम रखा ख्याल है 

बड़े प्रेम और तत्परता से 

करती मेरी देखभाल है 


अपनी सब तकलीफ भुला कर 

सबसे मिलती है मुस्का कर 

तेरे बिना जिंदगी मेरी ,

फीकी है और बेस्वाद है 

मेरे जीवन में आने का 

तुझको कोटिश धन्यवाद है 


तूने मुझपे,जितना तुझसे ,

हो सकता था सुख बरसाया 

हर विपरीत परिस्थिति में भी

रही सदा बन मेरा साया 


बनकर सच्ची जीवन साथी 

रही सदा तू साथ निभाती 

हृदय दीप की बाती बनकर 

रही उजाला तू फैलाती 

तेरा तुझ पर प्यार लुटाना 

तेरी चाहत निर्विवाद है 

मेरे जीवन में आने का ,

तुझको कोटिश धन्यवाद है 


मदन मोहन बाहेती घोटू

शनिवार, 8 जून 2024

चासनी


 मैं फीका बेस्वाद था 

पाया तेरा साथ 

तेरे प्यार की चाशनी 

मुझ में लाई मिठास 

हटाई सब कटुताई 

बनाया मुझे मिठाई 


तू है बूंदी सुहानी 

प्यार भरा भरपूर 

बंध कर तेरे प्यार में 

बना मैं मोतीचूर 

भले ही बिखरा बिखरा 

साथ तेरा पा निखरा 


तरल दूध था मैं तपा 

प्यार आंच में यार 

खुद को खोया  हो गया

 खोवा बना तैयार 

स्वाद कुछ ऐसा पाया

 सभी के मन को भाया 


मैदा बना खमीर मै 

तला गया ,बन धार 

बना जलेबी चाशनी 

में डूबा हर बार 

भले ही टेड़ा मेड़ा 

स्वाद मेरा अलबेला


मदन मोहन बाहेती घोटू

माता , पांच दोहे 


1

हे माता ममतामयी,

 कोटिश तुझे प्रणाम 

तुझसे ही हमको मिला 

यह जीवनअभिराम 

2

तू जननी ,पालक तू ही, 

शिक्षक तू ही मात 

हम तेरे गुण गात हैं 

तुझको शीश नमात

पग पग जीवन पथ बढ़े 

पाकर तुझसे ज्ञान

करती हर संतान पर 

तू कितने अहसान 

4

तेरे ही हम अंश है 

भाई ,बहन, परिवार 

तेरे आशीर्वाद से 

सब समृद्ध अपार 

5

मात तुम्हारे चरण में 

ये श्रद्धा के फूल 

अर्पित करता प्रेम से 

कर लो इन्हें कबूल 


मदन मोहन बाहेती घोटू

औरतें ग्रेट होती है 


औरतें ग्रेट होती हैं 

जाना हो कोई फंक्शन में 

क्या पहनू के कंफ्यूजन में 

कभी समय पर पहुंच न पाती,

 लेट होती है 

औरतें ग्रेट होती है 


मैचिंग साड़ी ब्लाउज पहने 

मैचिंग होंगे सारे गहने 

मैचिंग नाखूनों पर पॉलिश 

मैचिंग रंग की लगे लिपस्टिक 

मैचिंग रंग की बिंदिया सजती 

मैचिंग चूड़ियां खनखन बजती 

काली काली सी गर्दन पर 

बहुत ढेर सारा पाउडर 

थेप लेती है 

औरते ग्रेट होती है


पूरा मैचिंग मैच करा कर 

मैचिंग एक पर्स लटका कर 

मैचिंग रंग की पहने चप्पल

 देख आइना निकले बाहर 

लेट होने का लाभ यही है 

आ जाते मेहमान सभी है 

धीरे चलती इठलाती है 

नजर सभी की पड़ जाती है 

इतनी रुप और सज्जा को

कोई नहीं देखता है तो 

अपसेट होती है 

औरतें ग्रेट होती है 


हाय हेलो नकली मुस्काना 

सब की खूब अटेंशन पाना 

खाना खुलता, प्लेट लपकती 

 पानी पूरी कई गटकती 

आलू टिक्की चाट कचोड़ी 

जी भर खाती , दौड़ी-दौड़ी 

भरी भीड़ में घुसकर ,बढ़कर 

खाये जलेबी, कुल्फी ,जी भर 

मेकअप का कुछ ख्याल में रहता 

तन से रहे पसीना बहता 

सारी साज सजावट 

मटियामेट होती है 

औरतें ग्रेट होती है


मदन मोहन बाहेती घोटू

शनिवार, 18 मई 2024

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-