जब से तुझ से नजर लड़ गई
जब से तुझ से नजर लड़ गई
सीधे दिल में आई, गढ़ गई
तू मुस्काई ,मैं मुस्काया ,
धीरे-धीरे बात बढ़ गई
प्यार हमारा चुपके-चुपके,
पनपा और हो गया विकसित
एक दूसरे से जब मिलते,
हम दोनों होते रोमांचित
मनभावन था मिलन हमारा,
और प्रीत परवान चढ़ गई
जब से तुझ से नजर लड़ गई
हुई लड़ाई जब नयनों में ,
दोस्त बन गए अपने दो दिल
लगी महकने जीवन बगिया,
गई प्यार की कलियां है खिल
तुझसे मिलने की अकुलाहट ,
बेचैनी दिन-रात बढ़ गई
जब से तुझ से नजर लड़ गई
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।