मां की याद
बहुत आशिषे ,पाईं मैंने, मां छू चरण तुम्हारे
तेरी सेवा करी ,मिल गए ,पुण्य जगत के सारे
तेरी आंखों में लहराता था ममता का सागर
तेरी शिक्षा से ही मेरा, जीवन हुआ उजागर
मैंने पग पग चलना सीखा उंगली थाम तुम्हारी सदा स्नेह छलकाती रहती ,तेरी आंखें प्यारी
जब भी कोई ,मुश्किल आई ,तूने रखा संभाले बहुत आशिषे,पाई मैंने , मां छू चरण तुम्हारे
तूने पूरे परिवार को ,बांधे रखा हमेशा
सब पर प्यार लुटाने वाला कोई न तेरे जैसा
तेरी एक एक बातें मां , रह रह याद करूं मैं
कोई गलत काम करने से, बचकर रहूं,डरूं मैं
धर्म और सत्कर्म करो तुम ,थे आदर्श निराले
बहुत आशिषे,पाई मैंने , मां छू चरण तुम्हारे
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।