म की महिमा
बच्चा जब बोलना सीखता है
तो सबसे पहले वो म सीखता है
पाकर मां की ममता और दुलार
पिता और भाई बहनों का प्यार
मिलजुल कर रहने का भाव हम सीखता है
बच्चा सबसे पहले जब बोलना सीखता है
तो सबसे पहले म सीखता है
फिर वह सीखता है बारहखड़ी
पढ़कर किताबें फिर बड़ी-बड़ी
उसका मैं जागृत हो जाता है
और वह अहम सीखता है
बच्चा जब बोलना सीखता है
तो सबसे पहले वह म सीखता है
फिर जब जगती किसी के प्रति चाह
और हो जाता है उसका विवाह
तो वह मां की ममता का म भुला देता है
भाई बहन के प्यार का हम भुला देता है
यहां तक की अपना मैं याने अहम भुला देता है पत्नी के आगे पीछे डोलता है
और बस यस मैडम यस मैडम ही बोलता है
बच्चा जब बोलना सीखता है
तो सबसे पहिले वह म सीखता है
और जब बुढ़ापा आ जाता है
तो फिर कोई भी म काम नहीं आता है
और एक ही म करता है मुक्ति देने का काम
और वह होता है राम का नाम
बचपन की मां के नाम के साथ सीखा म,
राम के नाम के म में बदल जाता है
और यह म ही अन्त समय काम आता है
बच्चा जब बोलना सीखता है
तो सबसे पहले वह म सीखता है
मदन मोहन बाहेती घोटू
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं