हम आपके है कौन
सत्ता में तुम आये हो हमारे ही सहारे ,
बैसाखी तो हमारी है ,फिर भी हम गौण है
हम गिराया ऐसा नीचे आसमान से ,
किस्मत ना साथ,मन मसोस ,चुप है ,मौन है
जनता को बरगलाते कर बातें बड़ी बड़ी ,
और हमको रहते कोसते हो तुम घड़ी घड़ी ,
ये प्यार के इजहार का कैसा है तरीका ,
हमको बता दोये कि 'हम आपके कौन है'?
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।