भागो भागो -शेर आया
शेर आया ,शेर आया,
भागो भागो ,भागो भागो,
गीदड़ों के घरों में ,हड़कम्प हुआ व्याप्त है
दफतरों में जो थे चोर
चाहते थे मोर मोर
होनी ऐसे लोगों की अब ,शीध्र ही शिनाख्त है
फाइलें है फाड़ रहे
कागज़ निकाल रहे ,
पोस्टिंग मलाईदार ,जिन्हे अभी प्राप्त है
इधर उधर भाग रहे
ट्रांसफर मांग रहे
ऐसे भ्रष्टाचारियों को ,करना समाप्त है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
शेर आया ,शेर आया,
भागो भागो ,भागो भागो,
गीदड़ों के घरों में ,हड़कम्प हुआ व्याप्त है
दफतरों में जो थे चोर
चाहते थे मोर मोर
होनी ऐसे लोगों की अब ,शीध्र ही शिनाख्त है
फाइलें है फाड़ रहे
कागज़ निकाल रहे ,
पोस्टिंग मलाईदार ,जिन्हे अभी प्राप्त है
इधर उधर भाग रहे
ट्रांसफर मांग रहे
ऐसे भ्रष्टाचारियों को ,करना समाप्त है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।