आयोग और योग
कितने ही आयोग लाओ,योग पर यही ,
अबके नहीं सहयोग मिलेगा चुनाव में
ऐसे किये है जिंदगी भर आपने करम,
अनुराग नहीं,रोग मिलेगा चुनाव में
मुश्किल से ही ये कहीं ,कभी तैर सकेगी,
तुमको पता ना छेद कितने हुए नाव में
भोगा है तुमने राज सुख,जनता ने भोग दुःख,
सत्ता से भाग जाओगे ,अबके चुनाव में
घोटू
कितने ही आयोग लाओ,योग पर यही ,
अबके नहीं सहयोग मिलेगा चुनाव में
ऐसे किये है जिंदगी भर आपने करम,
अनुराग नहीं,रोग मिलेगा चुनाव में
मुश्किल से ही ये कहीं ,कभी तैर सकेगी,
तुमको पता ना छेद कितने हुए नाव में
भोगा है तुमने राज सुख,जनता ने भोग दुःख,
सत्ता से भाग जाओगे ,अबके चुनाव में
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।